अरविंद केजरीवाल ने पूछा- दो साल में कितना पैसा कमाया मोदी जी ने? मिला ये जवाब

अरविंद केजरीवाल ने पूछा- दो साल में कितना पैसा कमाया मोदी जी ने? मिला ये जवाब
Posted by Ashish Ahir

केजरीवाल ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी को निशाने पर लिया।
""आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्‍ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा है कि ‘मोदी जी ने दो साल में कितना पैसा कमाया?’ केजरीवाल ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी को निशाने पर लिया। पहले उन्‍होंने मोदी की डिग्री वाले मामले पर ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ”आज गुजरात हाईकोर्ट में मोदीजी डिग्री केस पर सुनवाई है। मोदीजी ने अपने बेस्‍ट एडवोकेट तुषार मेहता को डिग्री के खुलासे पर स्‍टे पाने के लिए भेजा है? क्‍यों? डिग्री फर्जी?” इसके बाद के ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ”पूरा देश नोटबंदी घोटाले में दबा हुआ है। लोग पीएम की एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन जानना चाहते हैं। क्‍या वह अर्थव्‍यवस्‍था समझते हैं? मोदी जी अपनी डिग्री दिखाने पर कोर्ट से स्टे क्यों ले रहे हैं?” इसके बाद एक यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा, ”नहीं। मोदी जी 12th पास हैं। उसके बाद की डिग्री फ़र्ज़ी हैं।”
केजरीवाल यहीं नहीं थमे। उन्‍होंने एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए बीजेपी को भी लपेट लिया और पूछा कि ”भाजपा के पास इतनी बाइक और इतनी ज़मीन ख़रीदने के पैसे कहाँ से आए? दो साल में कितना पैसा कमाया मोदी जी ने?” इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने केजरीवाल को ही आड़े हाथों ले लिया। देविका ने पूछा कि ‘आप सवाल पूछने की स्थिति में कैसे हो सकते हैं, जब आप खुद भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त हैं। आम आदमी पार्टी के दानकर्ताओं की लिस्‍ट वेबसाइट से गायब क्‍यों हैं?’
केजरीवाल के ट्वीट्स पर यूजर्स ने क्‍या कहा, देख‍िए:
@ArvindKejriwal But how r u in a position to qsn others when u urself involved in corruption. Why AAP donation list missing from website?
               
— Devika (@Dayweekaa) December 15, 2016

@ArvindKejriwal @ndtvvideos @ndtv सड़जी ये 58 लाख रूपे कौन सी महफ़िल में उड़ा कर आये हो आप हजूरे आला ? #DaagSeKyaDarna pic.twitter.com/AKfa55tclP

— kapil Pratap singh

एक राष्ट्रीय मंत्री सुषमा जी के साथ बीजेपी के बाइक और जमीन के बारे में चर्चा करते हुए#दुर्लभ_फोटो@ArvindKejriwal pic.twitter.com/H2kT49xprI

— लाला

@ArvindKejriwal आप के एक करोड़ के समोसे और 500 करोड़ के ad के पैसे जहाँ से आए थे

— pramila (@pramila2710) December 15, 2016

@ArvindKejriwal
आप पहले भिखारी जैसे दिखते थे, अब मोटे भरे हुए से लगते हो। कितना माल उड़ाया है दिल्ली वालों का पिछले दो साल में? pic.twitter.com/EOZN9543tw

— St. Patriotic (@NitinPathak465) December 15, 2016

@ArvindKejriwal जनता के डेढ़ करोड़ रुपए चाय समोसे में उडाने वाले लोग ईमानदारी की बात ना करें तो ही बेहतर है

— Sanjay_Kumar

@ArvindKejriwal -aapke pass iPhone karidne ka paisa kahase aya??

.@ArvindKejriwal जहाँ से आपके पास इतने समोसे खरीदने, बंगलोरे में इलाज कराने और विज्ञापन करने के लिए पैसे आये थे. http://t.co/l3vCzSaJK3

— Sudhanshu S. Singh (@sssingh21) December 15, 2016

After seeing your behaviour the nation has realised that education in India is a myth.

@I_Atheist_ @ArvindKejriwal @kapsology pic.twitter.com/gwmVplW3Ar

— Parag Shinde (@ParagVijayShin1) December 15, 2016

केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ”बैंकों में इक्ट्ठा हुए पैसे का इस्तेमाल मोदी जी अपने अमीर दोस्तों के लोन माफ करने में ना करें। लोगों ने घंटों लाइन में लगने और मुसीबत झलने के बाद यह पैसा जमा कराया है। इन पैसों से किसानों और छोटे व्यापारियों के लोन माफ होने चाहिए।”
नोटबंदी के मुद्दे पर केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि कारोबारी भाजपा से नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ देश के कारोबारी कह रहे हैं कि भाजपा धन हमसे लेती है, वोट हमसे लेती है और हमें ही चोर कहती है? असल चोर तो प्रधानमंत्री के साथ भोजन का आनंद लेता है।’""

Keep supporting NARENDRA MODI ji  

By LOOTLOVERS 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ